स्वदेशप्रेम और क्रांतिकारी आन्दोलन

जनवरी 25, 2009 को 11:38 पूर्वाह्न | आत्म-चरित, आत्मकथा, खण्ड-2 में प्रकाशित किया गया | 4 टिप्पणियां
टैग: , , , , , , , , , , , , , ,

पूज्यपाद श्री स्वामी सोमदेव का देहान्त हो जाने के पश्चात जब से अंगे्रजी के नवे दर्जे में आया कुछ स्वदेश सम्बन्धी पुस्तकों का अवलोकन आरम्भ हुआ । शाहजहांपुर में सेवा समिति की नींव पं0 श्रीराम बाजपेयी जी ने डाली, उस में भी बड़े उत्साह से कार्य किया । दूसरों की सेवा का भाव हृदय में उदय हुआ । कुछ समझ में आने लगा कि वास्तव में देशवासी बड़े दुखी है । उसी वर्ष मेरे पड़ोसी तथा मित्र जिन से मेरा स्नेह अधिक था, इन्टेंस की परीक्षा पास कर के कालेज में शिक्षा पाने चले गये । कालेज के स्वतन्त्र वायु में उन के हृदय में भी स्वदेश के भाव उत्पन्न हुये । उसी साल लखनउ में अखिल भारतवर्षीय कांग्रेस का उत्सव हुआ । मैं भी उस में सम्मिलित हुए, कतिपय सज्जनों से भेंट हुई । कुछ देश दशा का अनुमान हुआ, और निश्चय हुआ कि देश के लिये कुछ विशेष कार्य किया जावे । देश में जो कुछ भी हो रहा है, उस का उत्तरदायी सरकार ही है । Sarfaroshi भारतवासियों के दुख तथा दुर्दशा की जिम्मेदारी गवर्नमेंट पर ही है, अतएव सरकार को पलटने का प्रयत्न करना चाहिये । मैंने भी इस प्रकार के विचारों में योग दिया । कांग्रेस में महात्मा तिलक के पधारने की खबर थी, इस कारण से गरम दल के अधिक व्यक्ति आये हुये थे, कांग्रेस के सभापति का स्वागत बड़ी धूमधाम से हुआ । उसके दूसरे दिन लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की स्पेशल गाड़ी आने का समाचार मिला । लखनउ स्टेशन पर बहुत बड़ा जमाव था। स्वागतकारिणी समिति के सदस्यों से मालूम हुआ कि लोकमान्य का स्वागत केवल स्टेशन पर ही किया जावेगा, और शहर में सवारी न निकाली जावेगी । जिस का कारण यह था कि स्वागतकारिणी समिति के प्रधान पं0 गोकरणनाथ जी तथा अन्य उदार दल माडरेटों वालों की संख्या अधिक थी ।

माडरेटों को भय था कि यदि लोकमान्य की सवारी शहर में निकाली गई तो कांग्रेस के प्रधान से भी अधिक सम्मान होगा । जिसे वह उचित न समझते थे । अतः उन सब ने प्रबन्ध किया कि जैसे ही लोकमान्य पधारें, उन्हें मोटर में बिठा कर शहर के बाहर-बाहर निकाल ले जावें । इन सब बातों को सुन कर नवयुवकों को बड़ा खेद हुआ । कालेज के एक एम0 ए0 के विद्यार्थी ने इस प्रबन्ध का विरोध करते हुये कहा कि लोकमान्य का सवागत अवश्य होना चाहियें । मैने भी इस विद्यार्थी के कथन में सहयोग दिया । इसी प्रकार कई नवयुवकों ने एक निश्चय किया । पर यह गुप्त रखा गया ।

जैसे ही लोकमान्य स्पेशल से उतरे ,उन्हें घेर कर गाड़ी में बिठा लिया जावे और सवारी निकाली जावे । स्पेशल आने पर लोकमान्य सब से पहिले उतरे । स्वागतकारिणी के सदस्यों ने कांग्रेस के स्वयंसेवकों का घेरा बना कर लोकमान्य केा मोटर में जा बिठाया । मैं तथा एम0 ए0 का विद्यार्थी मोटर के आगे लेट गये । सब कुछ समझाया गया, मगर किसी की एक न सुनी हम लोगों की देखी देखी और कई नवयुवक भी मोटर के सामने आकर बैठ गये ।

उस समय मेरे उत्साह का यह हाल था कि मुंह से बात न निकलती थी । केवल रोता था और कहता था कि मोटर मेरे उपर से निकाल ले जाओ । स्वागतकारिणी के सदस्यों से कांग्रेस के प्रधान को ले जाने वाली गाड़ी मांगी । उन्होंने देना स्वीकार न किया । एक नवयुवक ने मोटर का टायर काट दिया । लोकमान्य जी बहुत कुछ समझावें किन्तु सुनता कौन ? एक किराये की गाड़ी के घोड़े खोलकर लोकमान्य के पैरों पर सिर रख आप को उस में बिठाया, और सब ने मिल कर हाथों से गाड़ी खीचना शुरू की ।

इस प्रकार लोकमान्य का इस धूमधाम से स्वागत हुआ कि किसी नेता की इतनी जोरों से सवारी न निकाली गई । लोगों के उत्साह का हाल था कि कहते थे कि एक बार गाड़ी में हाथ लगा लेने दो, जीवन सुफल हो जावे । लोकमान्य पर फूलों की जो वर्षा की जाती थी उस में से जो फूल नीचे गिर जाते थे उसे उठा कर लोग पल्लू में बांध लेते थे । जिस स्थान पर लोकमान्य के पैर पड़ते, वहां की धूल सब के मत्थों पर दिखाई देती । कोई उस धूल को भी अपने रूमाल में बांध लेते थे । इस स्वागत से माडरेटरों की बड़ी भद्द हुई ।

क्रान्तिकारी आन्दोलन
कांग्रेस के अवसर पर लखनउ में ही मालूम हुआ कि एक गुप्त समिति है, जिस का मुख्य उद्देश्य क्रान्तिकारी आन्दोलन में भाग लेना है । यहीं से क्रान्तिकारी गुप्त समिति की चर्चा सुन कर थोड़े समय व्यतीत होने पर मैं भी क्रान्तिकारी समिति के कार्य में भाग देने लगा । अपने एक मित्र द्वारा क्रान्तिकारी समिति कार्य में योग देने लगा ।

अपने उसी मित्र द्वारा मैं भी क्रान्तिकारी समिति का सदस्य हो गया । थोड़े ही दिन में मैं कार्यकारिणी का सदस्य बना लिया गया । समिति में धन की बहुत कमी थी, उधर हथियारों की भी जरूरत थी । जब घर वापस आया । तब विचार हुआ कि एक पुस्तक प्रकाशित की जावे और उस में जो लाभ हो उस से हथियार खरीदें जावें ।

पुस्तक प्रकाशित कराने के लिये धन कहां से आये ? विचार करते-करते, मुझे एक चाल सूझी मैने अपनी माता जी से कहा ? मैं कुछ रोजगार करना चाहता हूं उसमें अच्छा लाभ होगा । यदि आप रूपये दे सकें तो बड़ा अच्छा हो । उन्होंने 200 रूपये दिये ।

अमेरिका को स्वाधीनता कैसे मिली नामक पुस्तक लिखी जा चुकी थी । प्रकाशित होने का प्रबन्ध हो गया । थोड़े रूपये की जरूरत और पड़ी, मैने माता जी से 200 रूपये और माँग लिये । पुस्तक की बिक्री हो जाने पर माता जी के रूपये पहले निपटा दिये । लगभग 200 और भी बचे रह गये । पुस्तकें अभी बिकने के लिये बाकी थीं ।

उसी समय देशवासियों के नाम संदेश नामक एक पर्चा छपवाया गया । जिसका कारण था कि पं. गेंदालाल जी ब्रम्हचारी जी के दल सहित ग्वालियर में गिरफतार हो गये थे । अब सब विद्यार्थियों ने अधिक उत्साह के साथ काम करने की प्रतिज्ञा की । पर्चें कई जिलों में लगाये गये, और बांटे भी गये । पर्चें तथा अमेरिका को स्वाधीनता कैसे मिली पुस्तक को संयुक्त प्रान्त की सरकार ने जब्त कर ली ।

 

वर्डप्रेस (WordPress.com) पर एक स्वतंत्र वेबसाइट या ब्लॉग बनाएँ .
Entries और टिप्पणियाँ feeds.